सतत खनन पर जयपुर में मंथन, केन्द्रीय मंत्री किशन रेड्डी करेंगे सत्र का नेतृत्व
जयपुर, 8 दिसंबर 2024। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के तहत 9 दिसंबर को जेईसीसी में आयोजित माइनिंग सेक्टोरल सेशन में सतत खनन और इसकी चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सत्र में केन्द्रीय खान एवं कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जनजाति विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी और वन राज्य मंत्री संजय शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होंगे।
विशेषज्ञों की भागीदारी:
सत्र का उद्घाटन केन्द्रीय खान सचिव वी.एल. कांताराव के भाषण से होगा। प्रमुख शासन सचिव माइंस श्री टी. रविकान्त सतत खनन के लिए राजस्थान और वैश्विक नवाचारों पर प्रजेंटेशन देंगे। हिंदुस्तान जिंक के महाप्रबंधक डेविड जोसेफ फिन सतत खनन पर अपनी प्रस्तुति देंगे, और पैनल चर्चा का संचालन हिंदुस्तान जिंक के सीईओ श्री अरुण मिश्रा करेंगे।
पैनल में शामिल विशेषज्ञ:
- ऑयल इंडिया के सीएमडी डॉ. रणजीत रथ
- सीएमपीडीआई निदेशक सतीश झा
- ऑस्ट्रेलियन माइनिंग सलाहकार एंड्रू हॉल
- आईआईटी धनबाद टेक्समिन सलाहकार नरेश सोनी
- फेडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान महासचिव अक्षयदीप माथुर
चर्चा के मुख्य बिंदु:
सत्र में खनन क्षेत्र की प्रगति, सतत खनन के लिए नवाचार और बेस्ट प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। यह आयोजन राजस्थान के माइनिंग क्षेत्र को नई दिशा देने और राज्य को वैश्विक माइनिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए सहायक होगा।