जयपुर द्वितीय में 'दो बूंद जिंदगी की' का आगाज, 3.22 लाख बच्चों को पोलियो से सुरक्षा
जयपुर, 8 दिसंबर 2024।जयपुर द्वितीय जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के 3,22,807 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 2209 बूथों पर पहले दिन टीकाकरण किया गया, इसके बाद घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
अभियान की मुख्य विशेषताएं:
- सर्वोत्तम प्रबंधन: अभियान के लिए 13,247 मैनपावर तैनात किए गए, जिनमें 12,534 वैक्सीनेटर और 713 सुपरवाइजर शामिल हैं।
- मोबाइल टीमें: 125 ट्रांजिट और 529 मोबाइल टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगी।
- सक्रिय निगरानी: जिला स्तर के अधिकारी अभियान की निगरानी करेंगे ताकि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे।
प्रमुख अधिकारियों का योगदान:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अभियान के दौरान हर बच्चे को वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है। आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा ने अभियान को सफल बनाने के लिए टीमों की तत्परता और सहयोग की सराहना की।
बच्चों के लिए सुरक्षा कवच:
'दो बूंद जिंदगी की' पहल के तहत यह अभियान बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने और उनके स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल को पूरी तत्परता के साथ लागू करने की तैयारी की है।