स्वस्थ शरीर के लिये योग अत्यधिक आवश्यक-डॉ. संतरा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।

स्वस्थ शरीर के लिये योग अत्यधिक आवश्यक-डॉ. संतरा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।


 
चूरूः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर तैयारियां परवान पर है। इसको लेकर योग का पूर्वाभ्यास अग्रसेन नगर स्थित पार्क में किया जा रहा है। योगाचार्य डॉ. संतरा जाट ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित यह  शिविर  उपनिदेशक डॉ. रामकृष्ण शर्मा के निर्देशन में पिछले 5 जून से योगाभ्यास प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर यह पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जो आगामी 20 जून तक चलेगा। इस  शिविर में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उत्साह से भाग ले रहे हैं। वहीं इस शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एलोवेरा जूस का वितरण निशुल्क किया जाता है। शिविर को सम्बोधित करते हुये योगाचार्य डॉ. संतरा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, अर्थात स्वस्थ शरीर के लिये योग अत्यधिक जरूरी है। बुधवार को हुए योग शिविर के बाद अग्रसेन नगर समग्र विकास समिति की ओर से योगाचार्य डॉ. संतरा व योगाचार्य आकाश सिंघल को दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश तंवर, विकास समिति के अध्यक्ष मदनलाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश इन्दोरिया, किशनसिंह राठौड़, नानूराम गोस्वामी, धर्मपालसिंह बीका, सीताराम, रामलाल प्रजापत, डॉ. भारतेंदु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बालक -बालिकाएं उपस्थित थे।