दीपावली पर्व को लेकर सीएलजी  बैठक

दीपावली पर्व को लेकर सीएलजी  बैठक


जयपुर टाइम्स 
राजलदेसर। कस्बे में दिपावली को लेकर पुलिस थाने में सीएलजी मिटिग हुई। सीएलजी मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने अध्यक्षता की, मुख्य अतिथि तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह रहे। थानाधिकारी कमलेश ने सभी पधारे लोगों का शाब्दिक स्वागत किया। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी से दिपावली तैयार को 
शांतिपूर्वक मनाने के लिए सुझाव मांगे। सीएलजी बैठक में  सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, नगरपालिका कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी, जोधपुर डिस्कॉम के एईएन पंकज कुमार चिकित्सा विभाग से मौजूद रहें। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा जो सुझाव तथा समस्या मिटिग में आई है उन पर विचार विमर्श कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।