चूरू का विकास मेरी पहली प्राथमिकता-राठौड़
चूरू। शहर के वार्ड 34 व 35 में नव निर्मित सड़क का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया।
वार्डवासियों ने नेता प्रतिपक्ष को बग्गी में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले गए। आतिशबाजी की और नेता प्रतिपक्ष का शानदार अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में राठौड़ ने कहा की पिछले साढे चार वर्षों से जैसे प्रदेश विकास के लिए तरस गया है कांग्रेह सरकार ने प्रदेश को आज भ्रष्टाचार और अपराध में अव्वल बना दिया है। भाजपा शासन में जो विकास कार्य प्रारंभ किये गये थे उन विकास कार्यो को वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है।
उन्होंने नगरपरिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि आज चूरू की जनता अपने आप को पीड़ित महसूस कर रही है। परन्तु कांग्रेस जनता के इस आक्रोश को समझ नहीं रही है। उसे सत्ता का धमंड हो गया है। जिसका बदला जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस से लेगी। नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पूर्व नगरमण्डल अध्यक्ष स्व. धनराज सैनी को भावभिनी श्रद्वाजंलि दी।
राठौड़ ने वार्ड में अन्य विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस वार्ड में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे जिनमें हाई मास्क लाइट और कई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा । देव गुर्जर ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का शाब्दिक स्वागत किया ।
कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, मोहनलाल गढ़वाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालन,भाजपा उपाध्यक्ष सत्तार खान व सुरेश प्रजापत मंचस्थ रहे। वार्डवासियों ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को लडडूओं से तोला,
कार्यक्रम में पार्षद लीलाधर शर्मा, पार्षद निर्मला सैनी, पवन गुर्जर, जीवन लाल, राधाकृष्ण दईया, जगदीश स्वामी,विश्वनाथ शर्मा, विष्णु शर्मा, भंवर गुर्जर, राजेश सारस्वत, मुकेश राजदेव, विजय सैनी, श्यामसुंदर, मुकेश सैनी, युवा मोर्चा के रजत शर्मा, शिव शर्मा राकेश ओझा, गजानंद गोड़, कपिल रक्षक, विनोद राठी, राजेश मटोलिया, कमल सैनी,जयपाल सिंह,सुनील ढाका, प्रशांत टावरी, पार्षद अनवर थीम, भागीरथ सैनी, असलम डायर, छगनलाल प्रजापत, सीपी शर्मा व प्रकाश नायक, सहित वार्ड के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पवन गुर्जर विष्णु शर्मा भंवर गुर्जर मुकेश सैनी, युवा मोर्चा के द्वारा रजत शर्मा,.नीरज जांगिड़, नोमान खांन आदिल खांन, विनोद राठी, हरिश वर्मा व उषा सोनी, के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सैनी व रवि दाधीच ने किया।