जिहाद के नाम पर हत्याएं रोकने के लिए कानून बनाने की मांग 

जिहाद के नाम पर हत्याएं रोकने के लिए कानून बनाने की मांग 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जन अधिकार सेना की स्थानीय इकाई द्वारा एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को सौंपा गया। ज्ञापन बताया गया कि भारत देश सभी जाति, धर्म को साथ लेकर चलने वाला देश है। भारत देश में सभी धर्मों को समान अधिकार दिया हुआ है। परंतु पिछले कुछ सालों से जाति धर्म का खेल इस भारत देश में चलने लगा है। जिसमें हिंदू बेटियों को धर्म विशेष के युवकों के द्वारा लव जिहाद के नाम पर फंसा कर उनके ऊपर अत्याचार कर दरिंदगी कर उनको मार दिया जाता है। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून देश में बनाया जावे, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। ज्ञापन में दिल्ली की नाबालिग बालिका के जघन्य हत्याकांड का भी हवाला दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष रामावतार मारोठिया, तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सेन, भाजपा पार्षद दीनदयाल पारीक, राकेश सैनी, सत्यनारायण माली, निरंजन सेन, हरिओम सोनी, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।