डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में एसडीएम व विधायक को दिया ज्ञापन

डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में एसडीएम व विधायक को दिया ज्ञापन


पाटन नीमकाथाना,(निंस.)। नीम का थाना के सभी निजि चिकित्सालय एवं डायग्नोस्कि केन्द्र स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक को रोकने एवं चिकित्सकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषियों को सजा दिलाने बाबत बंद रहे। सरकारी चिकित्सकों ने भी अरिसदा के बैनर तले सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सांकेतिक हड़ताल ली। सभी निजी दंत चिकित्लाल्या भी बंद रहे। सरकार चिकित्सा के अधिकार अधिनियन को निजि चिकित्सालयों पर थोप कर आपातकालीन सेवाएं निःशुल्क करवाना चाहती है जो कि संभव नहीं हैं। दिनांक 20 मार्च को जयपुर में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलनकारी चिकित्सकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करके के आंदोलन को कुचलने का का अप्रजातांत्रिक तरीका अपनाया है उसकी इंडियन मेडिकल एवं डेंटल ऐसोसिएशन घोर निंदा करता है। लाठीचार्ज में अनेक चिकित्सक घायल भी हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। एक चिकित्सक के हाथ की अंगुली में अस्थि भंग हुआ है। समस्त चिकित्सा जगत चाहता है कि दोषि अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को चिन्हित करके उनको कड़ी सजा दी जाए।उस बाबत सभी निजी चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों होम्योपैथिक चिकित्सको ने एसडीएम राजवीर यादव  एवं विधायक व्यापार मंडल अध्यक्ष राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते में डॉ. हरवंश गोयल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सचिव आरएमए डॉ. राजेश जाँगिड, डॉ. बी. एल. बुंदेला, डॉ. श्रवण मीना, डॉ अभिषेक, डॉ. खुशबू ,सुमित नारायण, डॉ. मोहरसिंह, डॉ. के के यादव, डॉ अरूण फानन, डॉ. सत्य नारायण, डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. अशोक लकवानी, डॉ अशोक गोठवाल, डॉ. राजेश बराला आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।