गांधीचौक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

गांधीचौक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर बस स्टैण्ड पर जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा दिए जा रहे धरने के बाद सुजला महा सत्याग्रह के तहत गांधी चौक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। महासत्याग्रह के संयोजक पूर्व पार्षद श्रीराम भामा ने बताया कि विगत वर्षों से सुजला जिला बनाने के लिए आन्दोलन किया जा रहा है और अब फिर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। विजयपाल श्योराण, बुद्धिप्रकाश सोनी, किसान नेता इलियास खान, रामकिशन सियोता के नेतृत्व में धरना शुरू किया गया। धरने राजकुमार बागड़ा, अमित मौसूण, राजेश सेन, पार्षद मनोज पारीक, पार्षद हरिओम खोड़, गंगाधर लाखन, शाकिर खान बेसवा, जुगल किशोर पारीक, कृष्ण कुमार सिंगोदिया, बृजेश शर्मा, शिवभगवान चौहान, खुशीराम चांदरा, मधुसूदन अग्रवाल, नंदकिशोर बागड़ा, विनोद प्रजापति, चंपालाल प्रजापत, महेश जोशी, कपिल प्रजापति सहित अनेक लोग उपस्थित थे। धरनास्थल पर आयोजित बैठक में आन्दोलन को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन प्रति दिन सुबह 10 से 01 बजे तक किया जायेगा। प्रतिदिन वार्ड, पंचायत और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों नेतृत्व में धरना संचालित किया जाएगा। धरने में लाडनूं विधानसभा, रतनगढ़ विधानसभा के जागरूक लोगों को भी आमन्त्रित किया जाएगा।