मंत्री जूली ने किया महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किए वितरित आमजन से संवाद कर कैम्प का लिया फीडबैक, योजनाओं की दी जानकारी

मंत्री जूली ने किया महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किए वितरित  आमजन से संवाद कर कैम्प का लिया फीडबैक, योजनाओं की दी जानकारी

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालेटा, लीली एवं भजीट में पहुंचकर महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।
मंत्री जूली ने कहा कि प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में आमजन का बड़ी संख्या में हूजुम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों में मौके पर ही योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया यह कदम सरानीय है जिसकी प्रदेश ही नहीं देश भर में सराहना की जा रही है। उन्होने कहा कि महगाई राहत कैम्पों में दस योजनाओं के पंजीयन से जनता को ना केवल आर्थिक संबल बल्कि सामाजिक सुरक्षा भी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के सर्वागीण विकास में कोई कमी नही रखी है। उन्होने कहा कि आज राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की गई वहीं महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए गए महंगाई राहत कैम्पों के साथ-साथ प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान भी संचालित किये जा रहे हैं जिसमें आमजन के मौके पर ही जरूरी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति से अलग होकर कॉपरेटिव सोसायटी शीघ्र ही ग्राम लीली में शुरू होगी तथा भजीट में राजकीय विद्यालय में विज्ञान संकाय खोला जाएगा।

आमजन से किया संवाद

मंत्री जूली ने महंगाई राहत कैम्प में आए ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के पंजीकरण के संबंध में फीडबैक लिया तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस पर लाभार्थियों ने कैम्प में मौके पर ही योजनाओं में पंजीकरण होने पर खुशी जाहिर की एवं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री

मंत्री जूली ने गांव लीली व बालेटा में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि इन पाठ्य सामग्री से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से मेवात आवासीय बालिका विद्यालय खोले गए हैं जिनमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह चौधरी, सरपंच हजारी लाल मीणा,अल्का हेमराज, जगदीश चौधरी, पैमाराम, जगदीश मीणा, बच्चू सिंह चौधरी, बी. एल मीणा, सरदार सिंह, सुरेश मीणा, पलटू जाटव, राकेश पृथ्वीपुरा, कुलदीप वर्मा, नितिन धाकड़, किशन, धारासिंह, अमरचंद, रूपसिंह सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।