आजादी के नायकों के विचार जन जन तक पहुंचाएं - शर्मा
अलवर। संवाददाता सम्मेलन में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि 2006 से लगातार महात्मा गांधी एवं आजादी के नायकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संपूर्ण अलवर जिले में जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और पंचायत स्तर पर भी लगातार युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी का संदेश निरंतर पहुंचाया जा रहा है। कोरोना काल के समय भी जिले के गांधी कार्यकर्ताओं ने कोई नागरिक भूखा ना सोए की मुहिम के तहत आमजन को जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया और वन्यजीवों को भी चारा फल सब्जी उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा की। इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि अहिंसा संदेश यात्रा में अलवर शहर के 5000 स्कूली बच्चों ने अनुशासन के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले नायकों का संदेश पहुंचाया, जो कि अलवर जिले का ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। अलवर जिले में प्रेम,अमन, चैन,भाईचारा , सद्भावना एवं आपसी सौहार्द्र की मिसाल कायम रह सके। इसलिए केंद्रीय कारागृह में भी जाकर बंदीयों के साथ गांधी विचार कैदियों के साथ साझा कीये, जोकि कैदी साथियों के द्वारा इस कार्यक्रम को सराहा गया और सभी कैदी भाइयों ने जेल से रिहा होने के बाद अपराध ना करने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति निरंतर ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक के महत्वपूर्ण गांधी कार्यकर्ताओं के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचा रही है। गांधी कार्यकर्ता यह चाहते हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव गांव, ढाणी ढाणी तक बैठे व्यक्ति को मिले।
जिला सह संयोजक ओम प्रकाश डहलावास एवं ब्लॉक संयोजक घनश्याम तवर ने बताया कि 24 एवं 25 मार्च को जिला स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अलवर जिले के सभी सम्मानित गांधी कार्यकर्ता भाग लेंगे एवं सेवा आश्रम वर्धा शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा सहित अनेक गांधीवादी विचारक भाग लेंगे। यह जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर दो दिवस का रहेगा इस के पश्चात ब्लॉक स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में जिला महासचिव विशाल यादव, बक्शा नंद भारती, सुगन चंद शर्मा, राजेंद्र सैनी दशरथ सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे l