तारानगर के वार्ड 10 में इनकम टैक्स की कार्यवाही
करीब 7 घंटे चली सयुंक्त कार्यवाही
अघोषित आय का पता लगाने में जुटी टीम
तारानगर
तारानगर के वार्ड संख्या 10 में स्थित पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास शनिवार को आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग टीम की यह संयुक्त कार्यवाही सुबह 6 बजे शुरू हुई जो करीब 2 तक चली है। जैसे ही टीम तारानगर पहुंची वैसे ही तारानगर में खबर आग की तरह फैल गई तथा एक दूसरे में चर्चा का माहौल रहा। टीम में जयपुर, सीकर, चूरू, झँझुनु आयकर विभाग के अधिकारी शामिल रहें वाइन, खनन और टोल कारोबारी नूर मोहम्मद के जोधपुर स्तिथ ठिकानों पर कार्यवाही के बाद इनकम टैक्स विभाग को नूर मोहम्मद के पैतृक गांव तारानगर पहुंची। यहां नूर मोहम्मद के दो रिश्तेदार चांद खान और शोयब नागरा के दो मकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंची। टीम ने यहां पूछताछ की। इस दौरान पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा। इधर बडे स्तर पर इन्कम टैक्स विभाग की कार्यवाही के बाद यहां दुकानदारों में हडकंप मच गया और कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बन्द करके चले गये। आयकर विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी रहीं वहीं कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका।
चार गाड़ियों में करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी कार्रवाई के लिए यहां आए है। सभी गाड़ियां जयपुर नंबर की है। बताया जा रहा है की वाइन और टोल कारोबारी के यहां प्रदेश में संयुक्त कार्रवाई चल रही है। नूर मोहम्मद के प्रत्येक बिजनेस ठिकाने पर कार्रवाई चल रही हैं। वही टीम के अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।