सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी-आईजी - राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर की समीक्षा बैठक

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी-आईजी - राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर की समीक्षा बैठक


अलवर। आईजी जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता सोमवार को अलवर आए, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक अलव आनन्द शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर समीक्षा बैठक ली। जहां उन्होंने कहा कि भय मुक्त विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आईजी जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय मिनी सचिवालय जिला अलवर में विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में सुरेश कुमार खींची अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), वृताधिकारी वृत उत्तर ग्रामीण, रामगढ़ अलवर एवं थानाधिकारी थाना कोतवाली, शिवाजीपार्क, एनईबी, वैशाली नगर, सदर, एमआईए महिला थाना सहित यातायात प्रभारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं आबकारी अधि, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव आदर्श आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु निर्देशित किया गया एवं समीक्षा बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 की तैयारिया, पुलिस बल एवं संसाधनों के प्रबन्ध के स बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही जिले की कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक दृष्टि से उत्पन्न होने वाली कानून व्यवस्था तथा साप्रदायिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की समीक्षा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही आपराधिक प्रवृति के सभी व्यक्तियों को पाबंद किया गया है चुनावों के दौरान अवैध हथियार, अवैध तस्करों सहित अनैक आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रख जायेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे एवं विधानसभा आमचुनाव 2023 के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध अलवर पुलिस की सोशल मीडिया सैल पैनी नजर बनाए हुए हैं। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
समीक्षा बैठक के बाद आईजी जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता ने मतगणना केंन्द्र बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर का निरीक्षण कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद जिले के संवेदनशील / अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
आमजन से अपील: अलवर पुलिस आमजन से अपील करती है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर किसी भी तरह की अफवाह/फेक न्यूज से दूर रहे साप्रदायिक दुर्भावना/बैमनस्यता भरे संदेशो को फैलाने का हिस्सा नही बने ये कानूनी अपराध है।