इंडियन गैस सर्विस की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए

इंडियन गैस सर्विस की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए

दी गई सुरक्षा की जानकारी

राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर इंडियन गैस सर्विस की ओर से एवं बीकानेर  LSA के जिला चूरू के लाछड़सर ग्राम में  एल.पी.जी. पंचायत का आयोजन किया गया ! जिसमे एलपीजी के सुरक्षित उपयोग के बारे मे ग्राहकों को जागरूक किया गया ! मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा बालिकाओं को सुरक्षा से समंधित प्रश्न पूछे गए और पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मोके पर पधारे मुख्य अतिथियों ने भी अपना अनुभव साझा किया 

मुख्य अतिथिगन :- श्री मुकेश  सैनी विक्रय अधिकारी बीकानेर सेल्स जोन 
सरपंच श्रीमती धापू देवी,सरपंच प्रतिनिधि गोपाल  सहू, उप सरपंच श्री सुलतान भाट,उद्योगपति व समाजसेवी राधेश्याम  पारीक,शाला प्रधान डा. चेतन  चौहान व ग्राम के विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन दीपचंद  ने किया तथा सुरक्षा से समंधित जानकारी राजलदेसर गैस एजेंसी के पार्टनर पवन  टेलर ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन गैस सर्विस की ओर से समय-समय पर उपभोक्ताओं को सुरक्षा की जानकारी दी जाती है इंडियन गैस सर्विस की ओर से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर मुकेश  सैनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम इंडियन गैस सर्विस की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं जिससे उपभोक्ताओं को जागरूकता के साथ-साथ इंडियन गैस सर्विस द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी मिलती है इस अवसर पर ग्राम वासियों की ओर से आए हुए अतिथियों का सम्मान किया