आज किसान सशक्त भारत के निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहा है- सांसद - सांसद ने किया अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा
अलवर। सांसद महंत बालक नाथ योगी ने गुरुवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया एवं ग्रामीण पंचायतों के विकास कार्य के लिए ₹50 लाख रुपए की घोषणा की।
केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने बुधवार को ग्रामीण विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान अलवर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत घेघोली,देसूला, गूंदपुर,भजीट,केरवा जाट, सालपुर, खेड़ली सैय्यद, इत्यादि ग्रामीण पंचायतों में जनसुनवाई चौपाल आयोजित करते हुए उनके द्वारा केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 50 लाख रू. की घोषणा की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के किसान वर्ग के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं जारी की है उन के माध्यम से आज किसान ना केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि वह सशक्त भारत के निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना जनधन खाता किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब , किसान, वंचित हर वर्ग को अभूतपूर्व लाभ मिला है। कांग्रेस राज में जहां राष्ट्र की छवि एक कमजोर और गरीब देश के रूप में जानी जाती थी वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करता हुआ दिख रहा है। आजादी के बाद से कांग्रेस शासनकाल में जनता को योजनाओं के नाम तो बहुत बताएं लेकिन उनका लाभ कभी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने नहीं दिया। जिसके कारण राष्ट्र का एक बड़ा वर्ग उपेक्षा और अन्याय का शिकार होते हुए विकास से बहुत दूर रहा, 2014 से प्रधानमंत्री के हाथों में राष्ट्र का नेतृत्व आने पर देश आज तीव्रता से विकास की ओर बढ़ रहा है। आज हम याचक नहीं दाता के रूप में विश्व में पहचाने जाने लगे हैं। यह सब प्रधानमंत्री के "सबका साथ सबका विकास और सबका विकास' मंत्र के कारण ही संभव हो सका है।
- शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना
ग्रामीण दौरे से पूर्व अलवर सांसद द्वारा बहरोड (खोहरी) गांव में हत्याकांड के शिकार मृतक संजय उर्फ मुन्ना के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 साल में जिस तरह की घटनाएं सामने आई है, उससे निश्चित रूप से अलवर सहित संपूर्ण प्रदेश में आतंक और भय का माहौल बन चुका है। वीरता और देशभक्ति के लिए प्रसिद्ध बहरोड़ राठ क्षेत्र आज कांग्रेस सरकार के राज में अपराधनगरी बन गया है। अन्याय, आतंक और कुशासन का प्रतीक कांग्रेस सरकार के द्वारा अपराधियों को संरक्षण करने की जो नीति अपनाई जा रही है वह संपूर्ण प्रदेश के लिए बड़ी घातक सिद्ध हुई है। अपराध रोकने में विफल कांग्रेस सरकार की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।