बीसीएमएचओ डॉ .मनोज कुमार मीणा की अध्यक्षता में चिकित्साकर्मियों की खंड स्तरीय बैठक का आयोजन
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ स्थित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आंधी बीसीएमएचओ डॉ .मनोज कुमार मीणा की अध्यक्षता में चिकित्साकर्मियों की खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डब्ल्यूएचओ से डॉ. सुशील गौतम, फतह सिंह ने एएनसी ,पूर्ण टीकाकरण सहित कई कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा की। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा ने ब्लॉक में चल रहे टीबी के मरीजों को समयानुसार दवा उपलब्ध करवाते हुए डीबीटी के माध्यम से पोषण हेतु प्रतिमाह दिए जा रहे 500 रुपए की सहायता कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने भारत को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु फील्ड कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इसके अलावा खंड कार्यक्रम प्रबंधक उर्वशी त्रिपाठी ने एचडब्ल्यूसी पोर्टल, एनसीडी कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों की रिपोर्टिंग हेतु चलाए जा रहे मरुधरा एप, आयुष्मान कार्ड की ई - केवाईसी एवं वितरण हेतु कार्मिकों को निर्देशित किया। इस मौके पर जमवारामगढ़ बीसीएमएचओ डॉ. एन.के. कोठीवाल, बीएनओ बाबूलाल सैनी, बीएचएस बाबूलाल गुर्जर, एसटीएस अमित नागर सहित पीएचसी ,सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, सीएचओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।