छात्राओं को निर्भया स्क्वाड ने आत्म सुरक्षा की दी ट्रेनिंग
चोमू शहर के मोरीजा रोड़ स्थित स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में महाविद्यालय की राज्य महिला नीति समिति एवं छात्र सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निर्भया स्क्वाड राजस्थान पुलिस के द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में निर्भया स्क्वाड की सदस्य महिला कांस्टेबल श्रीमती मनीष, श्रीमती सरोज व श्रीमती सीमा पटेल के द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए। उन्होंने छात्रों को सवाचेत किया कि किसी भी प्रकार की विकट स्थिति में वह अपना आत्म बल बनाए रखें और विकट स्थिति आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस हेतु उन्होंने छात्राओं को निर्भया स्क्वाड के हेल्पलाइन नंबर भी दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह निर्भया स्क्वाड को सूचित कर सकें तथा सहायता प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपाली जैन ने सभी निर्भय स्क्वाड के सदस्यों का स्वागत किया तथा छात्राओं को संबोधित किया ।महाविद्यालय की राज्य महिला नीति संयोजक डॉ माधुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राज्य महिला नीति सह संयोजक डॉ हंसा लुनायच, इनोवेशन प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी जैन, आईक्यूएसी संयोजक डॉ. उषा परनामी, स्काउट प्रभारी डॉ नीलम शर्मा ,एनएसएस प्रभारी भगवान सहाय शर्मा व डॉ. चंद्र मोहन राजोरिया तथा कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी ने भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।