डीआरएम ने फुलेरा जंक्शन पर अमृत भारत योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
फुलेरा। अमृत भारत योजना के तहत फुलेरा जंक्शन पर 34 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने जयपुर मंडल के डीआरएम विकास पुरवाल ने स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ सीनियर डीएसटीई किशन स्वरूप, एडीआरएम संजीव दीक्षित, सीनियर डीएमई अरुण कुमार, सीनियर डीएन महेश कुमार मीणा, सीनियर डीसीएम के.के. मीणा सहित रेलवे और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में हो रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया और कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने तथा समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
व्यापार मंडल ने उठाई क्षेत्रीय विकास की मांग
निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज आहूजा ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए स्टेशन पर एक्सीलेटर लगाने, प्रवेश द्वार को चौड़ा करने, पुराने लोको शेड की भूमि पर सुविधाएं विकसित करने, अंडरपास या फुट ओवरब्रिज बनाने, और पुलिस बैरक व क्वार्टर्स निर्माण की मांग रखी। डीआरएम ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।