नवनिर्वाचित पदाधिकारी का किया सम्मान

नवनिर्वाचित पदाधिकारी का किया सम्मान

चौमूं। शहर के बाई का बास ग्राम में मंगलवार को बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार, महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, समिति के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार तंवर का माला साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान बाई का बास सरपंच सुल्तान बुनकर, गणेश बगवाडिया, सेवानिवृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद काला, अध्यापक हेमराज हरसोलिया, लालाराम टेलर, रामावतार यादव, ईश्वर सिंह, गजानंद, कमलेश, जीतू बगवाड़िया, राकेश पचारिया आदि समाजबंधु मौजूद थे।