पर्यावरण एवं जल सरंक्षण की थीम पर आयोजित किया अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन  खण्डेलवाल वैश्य समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग

पर्यावरण एवं जल सरंक्षण की थीम पर आयोजित किया अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन   खण्डेलवाल वैश्य समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग

जयपुर  अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के कार्यक्रम संयोजक एवं सरंक्षक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि देश विदेश में रह रहे सैंकडो परिवारों के सदस्यों ने रविवार को खण्डेलाधाम खण्डेला जिला सीकर में आयोजित अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में हजारों की तादाद में नाटाणी परिवार के सदस्यों ने शिरकत की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद नाटाणी एवं महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने वाले सदस्यों का आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन पर्यावरण एवं जल संरक्षण की थीम पर आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन 2 सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में स्मारिका का विमोचन किया गया। स्मारिका में विगत 15 वर्षो के कार्यक्रमों के अतिरिक्त नाटाणी परिवार की धरोहरों का सचित्र विवरण दिया गया। अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन रेवासाधाम अग्रपीठाधीश स्वामी डाॅ.राघवाचार्य वेदान्ती कुलदेवी जीणमाता मंदिर के पुजारी  महेन्द्रपुजारी एवं सीताराम मंदिर के महंत नन्दकिशोर एवं मुख्य संरक्षक सुरेश  नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) द्वारा कुलदेवी जीण माता के दीप प्रज्जवलित करते हुये अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ  किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आवास समिति के संयोजक विनोद कुमार नाटाणी ने बताया कि राजस्थान के बाहर से आने वाले सभी सदस्यों के लिये तीन दिवसीय खण्डेलाधाम में निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई नाटाणी ने बताया कि अब तक देश विदेश में रह रहे परिवारों ने अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सम्मेलन में खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। समिति के कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी ने बताया कि समारोह के अतिथि खण्डेलवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रमेश  गुप्ता तुंगावाले, सोहन लाल तांबी, हनुमान सहाय ओढ, प्रकाश बाजरगान, रामस्वरूप तांबी, पुरूषोत्तम गुप्ता, आर.सी. गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्तिों का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में पर्यावरण एवं जल सरंक्षणता हेतु सम्मेलन में समस्त सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षणता हेतु जुट के बेग वितरित किये गये एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुरूषोत्तम गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में युवा पीढी का समाज से जुड़ाव एवं उत्थान् खण्डेलवाल वैश्य समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर करने एवं प्री-वेडिंग कार्यक्रमों पर रोक लगाने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने देश विदेश से पधारे सभी बन्धुओं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया।
महिला संयोजिका श्रीमती हेमलता नाटाणी ने बताया की कुल देवी जीणमाता के कार्यक्रम समापन के पश्चात् 1100 दीपों से महाआरती एवं चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया।