होली मिलन समारोह और रंगारंग फागउत्सव कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर जिला माहेश्वरी सभा और जिला माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह और रंगारंग फागउत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया |कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण और भगवान शंकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई | कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनीष मंत्री माहेश्वरी धीरज चंदक द्वारा किया गया| माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष ममता माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के साथ समाज की महिलाओं ने भी फाग उत्सव की मनमोहक प्रस्तुतियां दी| सुधा तोषनीवाल ,संगीता माहेश्वरी ,अनुष्का ने कुछ भजन प्रस्तुत किए| माहेश्वरी समाज के पुरुष और महिलाओं ने जमकर फागउत्सव पर नृत्य किया और इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंग और फूलों के साथ जमकर होली खेली |इस अवसर पर वरिष्ठ माहेश्वरी सभा सवाई माधोपुर के सदस्यों का सम्मान भी किया गया और माहेश्वरी सभा सवाई माधोपुर की पुरुष कार्यकारिणी और महिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया |इस अवसर पर माहेश्वरी सभा सवाई माधोपुर के वरिष्ठ सदस्य ईश्वर माहेश्वरी, केदार खटोड़, महादेव, परमेश्वर बिहानी, लक्ष्मी बिहानी गिर्राज अजमेरा, टिंकू कचोलिया, दीपचंद माहेश्वरी, हरीश माहेश्वरी ,अर्जुन राठी, नरेंद्र बिहानी, रमेश सोनीआदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे| उसके उपरांत जिला अध्यक्ष लाजपत करवा ने होली मिलन समारोह की बधाई के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी|p-8