ईडी की छापेमारी का खुलासा:

ईडी की छापेमारी का खुलासा:

करोड़ों रुपए की क्रिप्टो करेंसी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद 
जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं।  झुंझुनूं के जखोड़ा में 6 दिन पहले ईडी के द्वारा की गई छापेमारी का खुलासा हुआ है। टीम ने PPYYL एप्प के मामले को लेकर कार्रवाई की थी। 28 से 30 नवंबर तक दिल्ली, गुरुग्राम, जोधपुर, झुंझुनू, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता में 13 जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। तलाशी अभियान के दौरान ईडी को 47 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, डिजिटल हस्ताक्षर और ट्रस्ट वॉलेट सीक्रेट वाक्यांश बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा निजी वॉलेट से 1.36 करोड़ रुपये मूल्य की क्रिप्टो (USDT) मुद्रा भी जब्त की गई जिसके बाद इस गोरखधंधे में इस्तेमाल हो रहे बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। दरअसल ईडी ने रुपये की साइबर धोखाधड़ी के संबंध में सीबीआई, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली द्वारा दर्ज दो एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। बताया जा रहा है कि इस पूरे घोटाले में शामिल लोगों ने सट्टेबाजी, जुआ, अंशकालिक नौकरियों और फ़िशिंग घोटालों आदि के माध्यम से करोड़ों रुपये कमाए हैं।