जेडीए की सख्ती: 21 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, अतिक्रमण मुक्त अभियान

जेडीए की सख्ती: 21 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, अतिक्रमण मुक्त अभियान

जयपुर, 2 दिसंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जोन-09, 10 और 12 में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 21 बीघा भूमि पर फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया।  

जोन-12 
करीब 13 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर विकसित की जा रही "तमन्ना विहार" और "कृष्णा विहार" कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ध्वस्त किया गया। साथ ही ग्राम जयसिंहपुरा काकडोदा में सरकारी आम रास्ते पर से कब्जा हटाया गया।  

जोन-10:  
ईकोलोजिकल जोन में ग्राम गोविंदपुरा और ज्ञानदीप कॉलेज के पास बनाई जा रही "कैलाश हेरिटेज" और "इंदिरा नगर विस्तार" नामक कॉलोनियों को प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना निर्माण करने के कारण ध्वस्त कर दिया गया।  

जोन-09: 
राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को ध्यान में रखते हुए, जगतपुरा से विघाणी चौराहा तक 10 किलोमीटर की रोड सीमा पर झुग्गियों और अन्य अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया।  

जेडीए ने इस सामूहिक अभियान में जेसीबी और मजदूरों की मदद से सभी अवैध निर्माण हटाए। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।