मुख्यमंत्री की इच्छानुसार जिला कलेक्टर के निर्देशन में रसद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री की इच्छानुसार जिला कलेक्टर के निर्देशन में रसद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई


- अवैध रसोई गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग का पर्दाफाश
- 22 घरेलू गैस सिलेंडर और 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त

जयपुर, 08 जनवरी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में बुधवार को जिला रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रसोई गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 22 घरेलू गैस सिलेंडर और 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने जानकारी दी कि बजाज नगर इलाके की एक दुकान पर अवैध रीफिलिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। कलेक्टर के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। इस दौरान 5 किलो की क्षमता के 13 छोटे सिलेंडरों सहित 22 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

प्रवर्तन दल ने मौके से 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी बरामद किए। इस कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती गौरा मीणा और प्रवर्तन निरीक्षक सुनीता चौधरी भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के सख्त निर्देशों के तहत की गई, ताकि जिले में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध कार्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा पैदा करते हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अवैध गतिविधियों पर पूर्णत: लगाम लगाई जाए।

जिला प्रशासन का यह कदम जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।