शराब ठेके के विरोध में कुटी फाटक पर पोस्टकार्ड अभियान शुरू, 5000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य

शराब ठेके के विरोध में कुटी फाटक पर पोस्टकार्ड अभियान शुरू, 5000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य

बांदीकुई। कुटी फाटक पर स्थित शराब के ठेके को घनी आबादी से हटाने की मांग को लेकर रविवार को पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई। शराबबंदी आंदोलन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम 51 पोस्टकार्ड भेजकर अभियान का आगाज किया गया। 

इस अभियान का उद्देश्य कुल 5000 पोस्टकार्ड भेजने का है, जिसमें ठेके को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई है। पोस्टकार्ड में लिखा गया कि यदि ठेका नहीं हटाया गया और कोई जन आंदोलन या अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिनमें महिला शक्ति की माया देवी, शांति देवी, चमेली देवी, सावित्री देवी सहित कई अन्य लोग शामिल थे। प्रवीण कुमार, नरेश वेद, महेंद्र जारवाल, विजय डंगोरिया और अन्य स्थानीय लोग भी अभियान में उपस्थित रहे।