महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

अलवर। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर ने अलवर जिले की बजट घोषणाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं को धरातल पर अमल में लाने हेतु कार्य योजना बनाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन नए कार्यालय खुलने की घोषणा हुई है उनके लिए आवश्यकतानुसार भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के कार्यों को तीव्र गति से पूरा करावे। साथ ही उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिये कि सामान्य चिकित्सालय से महिला चिकित्सालय तक बनाए जाने वाले अंडरपास हेतु कार्ययोजना को तीव्र गति प्रदान करे। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिये कि बाल वाहिनियों की जांच निरन्तर जारी रखे। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि नन्दीशाला के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करावे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान उजास के तहत किए शेष आंगनबाडियों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र करावे तथा क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को हटाए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत दिए जाने वाले शेष विधुत कनेक्शनों को जल्द जारी करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था पुख्ता रखे। साथ ही नए बोरिंग कराए तथा तकनीकी रूप खराब बोरिंग को दुरूस्त कराए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि उमरैण स्टेडियम के निर्माण कार्य को गति प्रदान करे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करे। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्यों की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को तीव्र गति प्रदान कर पूर्ण करावे। साथ ही इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तय लक्ष्यों को हासिल करने हेतु तीव्रता से कार्य करे। उन्होंने सीडीईओ को निर्देशित किया कि शेष बिटिया गौरव डेस्क के कार्यों को पूरा करावे। उन्होंने डीओआईटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ई-फाइलिंग के कार्य को तीव्र गति प्रदान करे ।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय नवीन यादव, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद सीईओ रेखारानी व्यास, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, आरटीओ रानी जैन, एडीपीएस श्वेता यादव, आरसीएचओ डॉ अरविंद गेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।