पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम: ब्यावर मुक्तिधाम में 45 मिनट में शवदाह करने वाली मशीन स्थापित
ब्यावर।विजयनगर रोड स्थित हिंदू सेवा मंडल मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण और समय की बचत के उद्देश्य से एक आधुनिक शवदाह मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन केवल 45 मिनट में शवदाह प्रक्रिया पूरी करती है और दो मन लकड़ी का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी विकल्प प्रदान करती है।
इस अनूठी पहल के तहत सरदार रणधीर सिंह सेहमी ने अपनी माताजी अमृत कौर की स्मृति में यह मशीन डिजाइन कर हिंदू सेवा मंडल को भेंट की। इसकी लागत लगभग 4 लाख रुपए है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शंकर सिंह रावत और सभापति नरेश कनोजिया ने इस प्रयास की सराहना की। विधायक रावत ने मुक्तिधाम में पांच और ऐसी मशीनें लगाने की घोषणा की।
हिंदू सेवा मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन व्यास ने सेहमी परिवार के योगदान का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी गणपत सर्राफ ने बताया कि इस मशीन से पानी और लकड़ी की बचत होगी, और स्वच्छ भस्म व अस्तियां प्राप्त की जा सकेंगी। यह पहल अंतिम संस्कार में पर्यावरण संरक्षण का आदर्श प्रस्तुत करती है।
कार्यक्रम में सेहमी परिवार का शाल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। दानदाताओं और मुक्तिधाम के कार्यकर्ताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस पहल को समाज और पर्यावरण के प्रति एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।