राजस्थान पुलिस का पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा, युवाओं में बढ़ा विश्वास
जयपुर टाइम्स, जयपुर/चूरू:
राजस्थान पुलिस ने राज्य में पेपर लीक माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गठित 'स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम' (एसआईटी) ने पिछले एक साल में पेपर लीक मामलों से जुड़े अपराधियों और गैंग के सरगनाओं पर कड़ी कार्रवाई कर नई मिसाल पेश की है।
डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की 145 और राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड (आरएसएसबी) की 25 परीक्षाएं बिना किसी पेपर लीक के सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। एसआईटी ने 94 एफआईआर दर्ज कर 244 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 176 अभी जेल में हैं।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि डमी अभ्यर्थियों और फर्जी डिग्रियों के सहारे नौकरी पाने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने फर्जी डिग्री जारी करने वाले प्राइवेट विश्वविद्यालयों और इसमें शामिल दलालों को गिरफ्तार कर गहन जांच शुरू की है।
एसआईटी ने ईओ-आरओ परीक्षा-2023 में पेपर लीक और अनुचित साधनों के उपयोग का खुलासा कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, खेल प्रमाण पत्र घोटाले में भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। हेल्पलाइन के माध्यम से आमजन की सटीक सूचनाओं ने पुलिस की कार्यवाही को और मजबूत बनाया है।
यह अभियान युवाओं में सरकारी प्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।