मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण, विकास को दी नई दिशा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण, विकास को दी नई दिशा 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण, विकास को दी नई दिशा 


जयपुर टाइम्स, जयपुर: 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बालोतरा जिले के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण और समीक्षा बैठक की। उन्होंने रिफाइनरी के विकास कार्यों का सघन निरीक्षण करते हुए हाईटेंशन मोटर से कम्प्रेस्ड एयर नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को पश्चिमी राजस्थान और राज्य के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।  

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांभरा ग्राम में ईएससी फंड से बन रहे स्कूल और अस्पताल को शीघ्र शुरू करें और स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार दें। रिफाइनरी परिसर में ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट और अन्य तकनीकी यूनिट्स का निरीक्षण करते हुए उन्होंने श्रमिकों से संवाद भी किया।  

उन्होंने रिफाइनरी के समीप पेट्रो जोन के विकास को प्राथमिकता देते हुए संबंधित कंपनियों से संपर्क बढ़ाने और कार्यों में देरी करने वाली फर्मों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बालोतरा जिले के समग्र विकास की योजना बनाने और हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  

इस अवसर पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।