शहर में महाआक्रोश रैली का किया आयोजन
अलवर। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अलवर शहर में महाआक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने किया इसके अलावा शहर के गणमान्य लोग में हरमीत सिंह मेहंदीरता, परमजीत सिंह गोगिया रमेश जुनेजा, राकेश सेठी, रमन गुलाटी, मधुर हर्ष भाटिया, CA विशाल वाधवा, अशोक गुप्ता, राजेंद्र कसाना, राजेंद्र शर्मा, मोहित डूडेजा और अन्य बहुत से लोगों ने इस आक्रोश रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, रैली की शुरुआत जय कॉम्प्लेक्स परिसर से काशीराम चौराहे से होते हुए घंटाघर, होप सर्किल, बजाज बाजार, सराफा बाजार होते हुए रैली का समापन जगन्नाथ जी के मंदिर पर जाकर हुआ तथा वहां पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम साहब को सोपा गया मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, महा आक्रोश रैली की शुरुआत तथा समापन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।