विश्व विकलांग दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन
अलवर।अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान नया बास, अलवर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह एवं सचिव मोहन लाल सोनी के आदेश पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
दिव्यांगों के अधिकारों पर जागरूकता
विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी मुस्तफा खान ने बताया कि मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को सामान्य नागरिकों की भांति मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा 2010 में मानसिक रोगियों और अशक्त व्यक्तियों को विधिक सेवाएं प्रदान करने की योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही, दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार हेतु ऋण योजनाओं का लाभ उठाने और न्यायालय में लंबित मामलों में मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता पाने के अधिकारों पर भी प्रकाश डाला।
टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी
मुस्तफा खान ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने टोल-फ्री नंबर 15100 जारी किया है, जबकि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 9928900900 नंबर जारी किया है।
ट्राई साइकिल रैली का आयोजन
शिविर के बाद दिव्यांग व्यक्तियों ने ट्राई साइकिल रैली निकाली, जिसे चंद्र प्रभु विकलांग कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश कालरा और पीएलवी मुस्तफा खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नयाबास से शुरू होकर लाल डिग्गी चौराहा, गायत्री मंदिर, पुलिस कंट्रोल और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जनकल्याण संस्थान के कार्यालय पर समाप्त हुई।
विशेष उपस्थिति और सहभागिता
कार्यक्रम में परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष अशोक नागर, सचिव भवानी शर्मा और सैकड़ों दिव्यांग व्यक्तियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया।