हंगामे के बीच अलवर नगर परिषद का 194 करोड़ रुपए का बजट पेश

हंगामे के बीच अलवर नगर परिषद का 194 करोड़ रुपए का बजट पेश


-पार्षद भी आपस में उलझते रहे, विधाायक व सभापति ने की समझाइश
अलवर।  नगर परिषद अलवर का 194 करोड़ रुपए का बजट शनिवार को हंगामे के बीच आखिर पेश हो ही गया। बोर्ड की बैठक में शुरुआत में करीब आधा घंटे से अधिक समय तक हंगामा होता रहा। पार्षद रमेश सैनी वैल में आकर बैठ गए। पार्षद प्रितम  नारायण साईवाल विक्रम यादव सहित कई कांग्रेसी पार्षद वैल में आ गए। एक महिला पार्षद ने भी नाराजगी जताई। कुछ पार्षद वार्ड में 3 साल में कोई काम नहीं होने से नाराज थे। कुछ सफाई ठेके को लेकर गुस्साए हुए थे। आखिर में सभापति घनश्याम गुर्जर व विधायक संजय शर्मा ने सब पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका देकर मामला शांत कराया। फिर एक.एक करके कुछ पार्षदों ने अपनी बात रखी। आखिर में बजट को पास किया गया।
मौजूदा सभापति गुर्जर को पहले कार्यवाहक लगाया गया था लेकिन अब लगातार 10 माह से पद पर हैं। जिनके समय पहली बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में शुरुआत में कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा किया लेकिन भाजपा के पार्षद एकजुट नजर आए। सफाई के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों के पार्षदों ने नाराजगी जताई। पार्षद धीरज जैन ने कहा कि अम्बेडकर नगर के सामने मुख्य रोड पर कचरे का ढेर रहता है। एक ठेकेदार पर बराबर मेहरबानी बनी हुई है। सबसे पहले वैल में आकर बैठे पार्षद रमेश सैनी को विधायक संजय शर्मा ने समझाते हुए मनाया। बोर्ड की बैठक के दौरान निर्दलीय पार्षद अजय पूनिया ने परिषद को कई सुझाव दिए ताकि शहर में सफाई व अतिक्रमण की समस्या का हल हो सके। उनके अलावा संजय जसईवाला डॉ अशोक पाठक सतीश यादव हेतराम नारायण साईवाल विक्रम यादव रमेश सैनी सहित कई पार्षदों ने अपनी बात रखी।

नगर परिषद का आज पास हुए बजट में सभी के हितों को ध्यान रखा गया है। सभी पार्षदों की समस्याएं भी सुनी गई हैं ओर उनके दिए सुझाव पर ध्यान दिया जाएगा। 

सभापति 
घनश्याम गुर्जर

बजट में नगर परिषद की पोल खुल गई । वहीं बजट से खुशी तो हुई है क्योंकि लम्बे समय बाद बैठक हुई है। 

पार्षद 
नारायण साईवाल