सरिस्का से जमवारामगढ़ पहुंचा बाघ एसटी-2305, कैमरा ट्रैप में कैद हुई तस्वीर 

सरिस्का से जमवारामगढ़ पहुंचा बाघ एसटी-2305, कैमरा ट्रैप में कैद हुई तस्वीर 

जमवारामगढ़।सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ एसटी-2305 अब जमवारामगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में पहुंच गया है। रायसर और अजबगढ़ रेंज के वन क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से वन विभाग सतर्क हो गया है।  

वन्यजीव जयपुर ग्रामीण उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर को सानकोटड़ा वन नाका के पास रासावाला किलचपुरी वन क्षेत्र में गश्त के दौरान बाघ के पगमार्क दिखाई दिए। सूचना मिलने पर सरिस्का मॉनिटरिंग टीम और स्थानीय वन अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। 29 नवंबर को कानीखोर जंगल की ओर भी बाघ के पगमार्क मिले।  

टाइगर की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए कानीखोर वन क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए गए। 1 दिसंबर की रात कैमरा ट्रैप में बाघ एसटी-2305 की तस्वीरें कैद हुईं। वर्तमान में रायसर और अजबगढ़ रेंज की टीमों को बाघ की नियमित मॉनिटरिंग और गश्त के लिए तैनात किया गया है।  

सरिस्का से जमवारामगढ़ की ओर बाघों का बढ़ता रुझान क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण के सकारात्मक संकेत देता है। वन विभाग नियमित गश्त के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।