भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है
मोदी के चेहरे और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा चुनाव - मदन दिलावर
अलवर। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अलवर जिले में पधारने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी विधायक मदन दिलावर का टेल्को चौराहे पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण जैन के नेतृत्व में स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर द्वारा पक्षियों के लिए टेल्को सर्किल शालीमार में 21 परिंडे भी लगाए गए।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा अशोक गहलोत 4 साल तो सरकार को बचाने के लिए होटलों में व्यस्त रहें और आज अपने खिसके जनाधार को बचाने के लिए थोती घोषणाओं को करने में लगे हुए हैं राहत कैंप के नाम पर आमजन को परेशान किया जा रहा है वृद्धजन और गरीब नौकरी पेशा लोगों को अपने काम धंधे छोड़कर घंटों लाइन में खड़ा किया जा रहा है जबकि सारा डाटा सरकार के पास मौजूद है जिनको सुविधाएं देनी है उन्हें सीधा ईमित्र के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने की अनुमति दी जाती राहत कैंप के नाम पर लाखों करोड़ो रुपए के घोटाले कर रही है गहलोत सरकार जानकारी मिली कि गहलोत यहां मिनी सचिवालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं जो कि पूर्व में भाजपा सरकार की ही देन है पर अच्छा है चुनावी मौके को देखते हुए देर से ही सही उद्दघाटन की याद तो आई।
गहलोत सरकार की पुलिस भी निरंकुश हो चुकी है मुझ पर धारा 302 के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया जोकि सिर्फ किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर ही दर्ज किया जाता है समझ में नहीं आ रहा गहलोत सरकार क्या साबित करना चाह रही है। अलवर में हुए मूक बधिर बालिका के केस में यही गहलोत और अलवर पुलिस मिलकर उस जघन्य कांड को एक दुर्घटना साबित कर देती हैं। अलवर आगमन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोध और विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश महामंत्री दिलावर ने कहा विरोध हमेशा उसूलों का और जिंदा लोगों का होता है जिनके कोई उसूल नहीं होते और जिनका जमीर मर गया है ऐसे राजनेताओं का कोई विरोध करने की आवश्यकता नहीं है कोई काले झंडे दिखाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने पूरी तरह से गहलोत सरकार को नकार दिया है अब समय काले झंडे या विरोध का नही पूरी सरकार ही मन से काली मंशा वाली है पेपर लीक हो या उदयपुर हत्या कांड ,मंदिरों को तोड़ा जाना हो या फिर हिंदू त्योहार पर धारा 144 लगाना। जनता पूरी तरह से तैयार है इनके इलाज के लिए। गहलोत से खुद की पार्टी के झगड़े नही निपट रहे और ये विकास के सुरक्षा के मुद्दो से ध्यान हटाने के लिए भाजपा पर आरोप लगाते रहते है बार बार सरकार किसने गिराई और किसने बचाई के झूठे जुमले दोहराते रहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भाजपा चुनावी मैदान में जायेगी और प्रचंड बहुमत से मोदी के नेतृत्व में राजस्थान मे सरकार बनाएगी। पार्टी हाईकमान जिसको मुखिया तय करेगा वो हमारा नेता होगा भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर कोई विवाद नही है। यहां सब पार्टी के कार्यकर्ता है जिम्मेदारियां अलग अलग हो सकती है पार्टी से बड़ा कोई नही है यहां संगठन ही सर्वोपरि है ।
इस अवसर पर भाजपा विवेकानन्द मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, जितेंद्र गोयल, पार्षद सतीश यादव, हेतराम यादव, जिला पार्षद गगनदीप सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष राहुल खान, चतर सिंह गुर्जर, महामंत्री ललित पंवार, मोहन सिंह चौहान, हिमांशु पारीक, विवेक शर्मा, रोहित महावार, राहुल शर्मा, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।