भारत विकास परिषद् अलवर की पहल:
महाकुंभ 2025 के लिए शुरु होगा 'एक थाली-एक थैलाÓ अभियान
अलवर। भारत विकास परिषद् अलवर ने महाकुंभ 2025 के लिए 'एक थाली-एक थैलाÓ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने का अभियान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलिथीन से मुक्त रखने के लिए चलाया जा रहा है।
भारत विकास परिषद के अशोक मित्तल ने बताया कि अभियान के दौरान, अलवर नगर की सभी संघ शाखाओं ने सहयोग कर इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने लक्ष्य से बढ़कर 50000 थाली और थैले दान का लक्ष्य है यह दान महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अलवर नगर के सर्व समाज के सभी सामाजिक संगठन ,उद्योग संघ, व्यापार महासंघ, मार्केट एसोसिएशन, सभी संगठनों के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अलवर शहर के सर्व हिंदू समाज के सभी संगठन भारत विकास परिषद ने अपना 1000 से अधिक थैली थाली का लक्ष्य पूरा कर दिया है अन्य संगठन भी अपना लक्ष्य पूर्ति कर प्रयागराज महाकुंभ के इस पुण्य कार्य में अपनी व्यवस्थाओं अनुसार प्रयागराज भेज रहे हैं।