एडवोकेट मेघराज सैनी बने उदयपुरवाटी बार संघ अध्यक्ष
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी। बार संघ के हुए चुनाव में एडवोकेट मेघराज सैनी बार संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट शिवकरण सैनी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद हुई मतगणना में एडवोकेट मेघराज सैनी को 47 वोट मिले और एडवोकेट हनुमान सिंह को 25 वोट मिले। एडवोकेट मेघराज सैनी को 22 वोटो से विजेता घोषित किया गया। सचिव पद पर एडवोकेट विक्रम सिंह और उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट हंसराज कबीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। कल 75 में से 72 वोट डाले गए। जिसमें निर्वाचित बारसंघ अध्यक्ष एडवोकेट मेघराज सैनी को 47 वोट और एडवोकेट हनुमान सिंह को 25 वोट मिले। मेघराज सैनी 22 वोटो से विजेता रहे। मेघराज सैनी के बार संघ अध्यक्ष बनने पर समर्थकों की ओर से मिठाई व पटाखे फोड़कर खुशी मनाई गई। इस दौरान एडवोकेट बृजमोहन सैनी, पूनम सिंह, रणवीर सिंह, प्रवीण सैनी, श्रवण सैनी, शीशपाल सैनी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।