एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

विराटनगर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पापड़ा में एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को आयोजन हुआ।वही पंचायत प्रारम्भिक शिक्षाधिकारी जगदीश नारायण बुनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व समस्त एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों का स्वागत सत्कार किया। प्रशिक्षक दिनेश कुमार नारवाल ने महात्मा गाँधी रा. विद्यालय पापड़ा के 12 एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों  व रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय के 6 एसएमसी सदस्यों व रा.उ.प्रा. बि इस्माईलपुर सहित कुल 30 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। व्यवस्थापक रमेश चन्द कुम्हार ने आये हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए समुचित व्यवस्थाऐं जलपान व्यवस्था की।वही  विद्यालय के भामाशाह व विद्यालय विकास समिति के सदस्य सूरजमल गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार शर्मा ,दीपक कुमार शर्मा सहीत अनेकों लोग मौजूद रहे।