"डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि, समिति के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर नरेश को दी गई विशेष श्रद्धांजलि"

चौमूं। मोरीजा रोड स्थित बलाई समाज सभा भवन में शुक्रवार को बलाई विकास समिति, जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार ने की।
इस अवसर पर समाजबंधुओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम कान्देल ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिए गए समाज सुधार के संदेशों को साझा किया।
सभा में समिति के प्रथम अध्यक्ष मुरलीधर नरेश हरसोलिया के आकस्मिक निधन पर विशेष श्रद्धांजलि दी गई। उनके योगदान को याद करते हुए एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार ने कहा कि नरेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए और समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, एडवोकेट राधेश्याम बुनकर, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक छतरपाल बंदुलिया, कालूराम सामरिया, हेमराज गोठवाल, राजेंद्र प्रसाद काला, और कैलाश लाखीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभा के अंत में मुरलीधर नरेश के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद किया गया। सभा में समाज के लोगों ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।