पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार 


गिरफ्तार आरोपी करीब एक माह से था फरार, जिसके विरूध पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण है दर्ज 
फुलेरा (राजकुमार देवाल) मोबाइल चोरी कर एक माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसके कब्जे से पुलिस को चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ है । थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि परिवादी ने लिखित में तहरीर दी जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाइल व आधार कार्ड चोरी कर ले गए । दर्ज चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत सांभरलेक सुश्री सारिका खण्डेलवाल के निर्देशन में टीम गठित कर अज्ञात चोर के सबंध मे आसूचना संकलन कर अभियुक्त को चोरी किया गया मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । उसकी पहचान बंटी उर्फ सनी पुत्र ओमी निवासी राजीव गांधी कॉलोनी थाना फुलेरा के रूप में हुई है । तथा अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व मे भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण फुलेरा थाने मे दर्ज है ।