राजकीय चिकित्सालय को मिली ब्लड गैस एनालाइजर मशीन माता-पिता की स्मृति में प्रो. एम.पी.एस. चंद्रावत का पुनीत कार्य
जयपुर टाइम्स
अलवर। विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर समाजसेवी और पर्यावरणविद् प्रोफेसर एम.पी.एस. चंद्रावत ने अपने माता-पिता स्वर्गीय गोवर्धन सिंह चंद्रावत और रुक्मणि तंवर की स्मृति में राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई को ब्लड गैस एनालाइजर मशीन सप्रेम भेंट की।
भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. के.के. गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन सिंह शेखावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत क्रांति गीत के साथ जिला परिषद अधीक्षक अभियंता गुलाब चंद वर्मा ने की।
जनसेवा की प्रेरणा
मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने प्रो. एम.पी.एस. चंद्रावत को इस जनहित कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। डॉ. शेखावत ने इसे जीवन रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
चिकित्सालय के समग्र विकास की मांग
प्रो. चंद्रावत ने प्रधान चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में समग्र विकास समिति गठित करने और इसे आयकर की धारा 80जी के तहत रजिस्टर्ड कराने का सुझाव दिया ताकि दानदाताओं को कर में छूट का लाभ मिल सके और अधिक लोग योगदान कर सकें।
सम्मान और आभार
इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान और उनकी टीम ने प्रो. चंद्रावत का सम्मान किया। ग्राम रावणदेवरा समग्र विकास समिति के सचिव बाबू लाल पोसवाल और विजय जैन ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में गिरीश गुप्ता, भूप सिंह नरूका और युवराज सिंह तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए किया।