संजय रायजादा ने साझा किया संगीत का सफर: बोले- आनंदजी-कल्याणजी ने दी सही दिशा, अभ्यास और समर्पण से मिली सफलता
जयपुर | 13 घंटे पहले
राजस्थान फोरम की डेजर्ट सोल सीरीज में संगीत और कला से जुड़ा प्रेरणादायक संवाद हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एक्सीक्यूटिव सेक्रेटरी अपरा कुच्छल ने की, जबकि स्वागत उद्बोधन आईटीसी राजपूताना के जनरल मैनेजर दीपेंद्र राणा ने दिया। इस आयोजन में प्रसिद्ध पार्श्व गायक संजय रायजादा और वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र सिंह पायल ने अपनी कला यात्रा, अनुभव और दृष्टिकोण पर गहराई से चर्चा की।
संजय रायजादा ने अपने तीन दशक लंबे संगीत सफर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि आनंदजी-कल्याणजी जैसे दिग्गज संगीतकारों के मार्गदर्शन ने उनकी गायन यात्रा को सही दिशा दी। उन्होंने बताया कि निरंतर अभ्यास और समर्पण ही उनकी सफलता का आधार हैं। रायजादा ने कहा कि उन्होंने कभी आत्मसंतुष्टि को अपनी राह में नहीं आने दिया और अपने कौशल को निखारने के लिए लगातार मेहनत की।
इस संवाद ने कला और संगीत के प्रति समर्पण और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। दर्शकों के लिए यह एक अनूठा अवसर था, जहां उन्होंने गायक और रंगकर्मी की प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरणा ली।