सुप्रीम कोर्ट न्याय की देवी की नई प्रतिमा पर विवाद SCBA ने जताई आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में स्थापित 'न्याय की देवी' की नई प्रतिमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें प्रतिमा में किए गए बदलावों पर नाराजगी जाहिर की गई है। नई प्रतिमा में न्याय की देवी ने पारंपरिक सफेद पोशाक पहनी है, हाथ में तराजू और तलवार के बजाय संविधान है, और उनकी आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है। एससीबीए ने इसके अलावा उस स्थान पर प्रस्तावित संग्रहालय पर भी आपत्ति जताई है, जहां उन्होंने बार सदस्यों के लिए कैफे-लाउंज बनाने की मांग की थी।