नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर सतर्कता शाखा की कार्रवाई
जयपुर, 3 फरवरी। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई जेकेलोन अस्पताल, 22 गोदाम, नारायण सिंह सर्किल, लालकोठी सब्जी मंडी एवं शिप्रा पथ मानसरोवर क्षेत्रों में की गई, जहां अस्थायी अतिक्रमण हटाकर 07 केन्टर सामान जब्त किया गया और 5,500 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया।
उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों को मौखिक रूप से पाबंद किया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। साथ ही, चेतावनी दी गई कि यदि आगे भी अवैध अतिक्रमण किया गया तो भारी चालान एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ग्रेटर द्वारा इस अभियान को शहर में सुचारू यातायात और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर जारी रखा जाएगा।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति