... ताकि बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके - आयुक्त

... ताकि बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके - आयुक्त


- स्कीम नंबर 1 में किया ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
अलवर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार से ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर स्कीम नं 2 के ईजी डे के पास शुरू किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।
इस सेंटर पर युवतियों को मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण के अलावा कंप्यूटर कोर्स और इंग्लिश स्पोकन की भी कक्षाएं लगाई जाएंगी। 
मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ इसमें मेहनत करनी होगी, ताकि बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रचंड मेहनत के बल पर ही यह समाज में अपना एक अलग स्थान बना सकती हैं, साथ ही आत्मनिर्भर होकर महिलाएं अपने परिवार और आने वाली पीढ़ी को भी अच्छी दिशा में ले जा सकती हैं।
सेंटर हेड बिंदु कपूर ने बताया कि कुल मिलाकर 180 प्रशिक्षणार्थियों को आगामी 3 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इसमें प्रायोगिक कार्य भी कराया जाएगा ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कार्य का अनुभव मिल सके।
ट्रेनिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी- शुक्रवार से शुरू हुए प्रशिक्षण केंद्र के लिए 180 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिसमें 90 90 प्रतिभागियों को सुबह और शाम के समय ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें 2 घंटे मेकअप आर्टिस्ट का प्रशिक्षण तथा 1 घंटे बेसिक कंप्यूटर व 1 घंटे स्पोकन इंग्लिश की पढ़ाई कराई जाएगी।