मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में दिया 3 लाख 21 हजार रूपए का चैक
सवाई माधोपुर, 23 दिसम्बर। भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम से प्रेरित होकर व्याख्याता टेकराम मीणा निवासी ग्राम पंचायत सैंवला, नमोनारायण मीणा, चन्द्रशेखर मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंवाला के हॉल के निर्माण के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य रामअवतार मीणा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद बैरवा की उपस्थिति में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में 3 लाख 21 हजार रूपए का चैक सुपुर्द किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने बताया कि टेकराम मीणा ने यह चैक अपने स्वर्गीय दादाजी बलराम पटेल के मृत्यु भोज पर खर्च न कर विद्यालय के हॉल निर्माण के लिए देकर अभिनव पहल की है। उन्होंने समाज के लोगों की प्रेरणा से यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को समाज की बुराईयों व कुरीतियों को समाप्त कर विद्यालय में ही भामाशाह के रूप में सहयोग देने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है।