संभागीय संस्कृत शिक्षा कार्यालय बीकानेर हुआ स्थानांतरित
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत एवं संस्कृत शिक्षा संघ ने जताया विरोध दिया ज्ञापन
चूरू। चूरू जिले में संचालित संभागीय संस्कृत शिक्षा कार्यालय जिससे चूरू, झुंझुनं, हनुमानगढ, बीकानेर व गंगानगर जिले जुडे हुए थे का स्थनांतरण बीकानेर कर दिया गया है। यह कार्यालय सन 1992 से चूरू में संचलित है। इस निर्णय का विरोध जताते हुए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत एवं संस्कृत शिक्षा संघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया कि संभागीय संस्कृत शिक्षा कार्यालय को फिर से चूरू में ही संचालित किया जाये, शिक्षक संघ की मांग सरकार नहीं मानती है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पडे़गा।
ज्ञापन देने वालों में अनिल लाम्बा, खादिम अली, महेंद्र पाल सिहाग, सुरेश कुमार सूंडा, राजेश भाम्भू, रामकुमार, शंकरलाल, अजीत पाल खेरवा, गणेश शर्मा, काशीराम सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।