जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन के भठिण्डा तक विस्तार होने पर सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन के भठिण्डा तक विस्तार होने पर सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 


सादुलपुर,। सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन के भठिण्डा तक विस्तार होने पर शाम 5 बजे सिद्धमुख स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। वहीं इसी दौरान ग्रामीणों ने सिद्धमुख रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में पहुँचकर जयपुर से बठिंडा चलने वाली ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इसी दौरान चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर से ट्रेन में सफर किया। जिस पर सिद्धमुख पहुंचने पर सांसद राहुल कस्वा का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद कस्वां ने बताया कि रेल मंत्री से कई बार मुलाकात करने के बाद ग्रामीणों की माँग पर ट्रेन का स्टॉपेज सिद्धमुख में करवाया दिया गया है। वहीं ट्रेन के सिद्धमुख में ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने सांसद राहुल कस्वा का आभार प्रकट करते हुए कहा ग्रामीणों को जीत हुई। सांसद कस्वा ने कहा कि हमारी जब तक सरकार रहेगी, हम ग्रामीणों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इस मौके पर सांसद राहुल कस्वा ने सादुलपुर से तहसील भादरा तक ट्रेन में सफर किया। इस अवसर पर हरलाल ज्याणी, हरि सिंह रणवा, युवा नेता सरपंच सुनील कुमार इंदौरिया, भरत सिंह झाझडिय़ा, विक्रम भाटी, नरेश महला, अशोक जांगिड़, राकेश इंदौरिया, सुरजा राम पूनिया, प्रभु राम, दारा सिंह, रण सिंह मुंडभ्भीमसाना सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। 
फोटो- जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन के भठिण्डा तक विस्तार होने पर शाम 5 बजे सिद्धमुख स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते सांसद राहुल कस्वा