महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को सौंपा ज्ञापन

महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को सौंपा ज्ञापन


 अलवर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अलवर दक्षिण के जिलाध्यक्ष इब्राहीम खान के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, राजस्थान के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर, अलवर (प्रथम) उत्तम सिंह शेखावत को ज्ञापन सौपा। 
इब्राहीम खान ने बताया कि ज्ञापन में राजस्थान प्रदेश में गत 4.5 वर्षों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक समाज से वादाखिलाफी की है व अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे उन्होने किये थे उन वादों को भी अभी तक कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पाई हैं जिससे राजस्थान में अल्पसंख्यक समाज का विकास नहीं हो पा रहा है और कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समाज की पूरी तरह अनदेखी की है। 
जैसे- आर.पी.एस.सी. का गठन किये जाने के समय भी अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी की गई,
- मुख्यधारा की नियुक्तियों में भी अल्पसंख्यक को पूर्णतः दरकिनार किया गया। 
- जयपुर शहर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के भवन निर्माण का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करने के बावजूद दो बार भू-आवंटन रद्द कर दिया गया और आज दिनांक तक छात्रावास नहीं बन पाया।
- 2 अक्टूबर, 2013 को मुख्यमंत्री द्वारा मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर के फाउनडेशन के समय 10 करोड़ रूपये देने की बात कही गयी थी परन्तु वह राशि अभी तक नहीं मिली है। 
- मदरसा पैराटीचर को नियमित करने की मांग को लेकर कोई समाधान नहीं निकाला गया जबकि 6000 टीचर हैं लेकिन ना तो इनका पेमेट समय पर मिल रहा है ना कोई ट्रान्सफर हो रहा है और ना ही नियमित किया जा रहा है। इन्हें नियमित करने का जल्द से जल्द रास्ता निकाला जाये। 
- प्रदेश में 3240 मदरसे मदरसा बोर्ड से पंजीकृत हैं, इन मदरसों में अधिकांश मदरसा शिक्षा सहयोगी नहीं होने से बन्द पड़े है और जो मदरसे संचालित है उनमें अधिकांश मदरसों में एक शिक्षा सहयोगी ही कार्यरत है। अतः प्रत्येक मदरसे में कम्प्यूटर शिक्षक एवं मदरसा शिक्षा सहयोगी की नियुक्ति की जाये ताकि अल्पसंख्यक छात्र/छात्राआंें का शैक्षिक स्तर बढ़ाया जा सके। 
- वर्ष 2012-13 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 64 में 1000 कम्प्यूटर पैराटीचर एवं 1000 मदरसा शिक्षा सहयोगी भर्ती करने की घोषणा की थी। जो अभी तक पूर्ण नही हुई है इसे पूरा किया जाय। 
उपरोक्त की तरह अल्पसंख्यक समाज की 22 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा गया। 
ज्ञापन सौपकर महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया कि वो अल्पसंख्यक समाज से किये गये वादो को संज्ञान में ले एवं अल्पसंख्यक समाज के हितार्थ राज्य सरकार को निर्देशित करने कर श्रम करे। 
ज्ञापन सौपने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह, जिला उपाध्यक्ष एम.पी.एस. अरसद खान, जिला उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, जिला मंत्री गौरव सिंह, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक मुनीम खान, अरबदीन, एडवोकेट मो. आसिफ अली, एडवोकेट असफाक अली, एडवोकेट आशु खान, एडवोकेट साहिल मेहरा, एडवोकेट राहुल यादव, इस्माइल पाहट सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।