मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत चल रहे उपचार के दौरान रोगी से के परिजनों से रुपए मांगे जाने का आरोप राजगढ़ के सोनी हॉस्पिटल पर लगाया गया है

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत चल रहे उपचार के दौरान रोगी से के परिजनों से रुपए मांगे जाने का आरोप राजगढ़ के सोनी हॉस्पिटल पर लगाया गया है

सादुलपुर - मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत चल रहे उपचार के दौरान रोगी से के परिजनों से रुपए मांगे जाने का आरोप राजगढ़ के सोनी हॉस्पिटल पर लगाया गया है। इस बारे में दीनबंधु शर्मा ने चूरू के सीएमएचओ तथा जिला कलेक्टर को शिकायतें भिजवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत के अनुसार परिवादी ने कैंसर पीड़ित अपनी माता 74 वर्षीय सुमित्रा देवी को स्वास्थ्य खराब होने पर 7 मई को सोनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत की उन्हें भर्ती किया गया।सात दिन बाद 14 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया व डिस्चार्ज के समय उन्हें 3 दिन बाद दिखाने व ड्रेसिंग करवाए जाने का कहा गया। 17 मई को  दीनबंधु अपनी माता को लेकर हॉस्पिटल लेकर गया रोगी की पर्ची नहीं बनाई गई। जब डॉक्टर से दीनबन्धु मिले तो डॉ. रामावतार सोनी ने पहले काउंटर पर राशि जमा करवाए जाने का कहा। इस पर एतराज करते हुए दीनबंधु ने कहा कि जब सरकारी योजना के अंतर्गत इलाज चल रहा है तो राशि किस बात की जमा करवाई जाए ? आरोप है कि इस बात पर डॉक्टर गुस्सा हो गए और उन्हें वहां से निकाल दिया। दीनबंधु को पीड़ा इस बात की है कि गर्मी के मौसम में उनकी मां डेढ़ घंटे पर स्ट्रेचर पर पड़ी रही मगर उन्हें किसी ने संभाला तक नहीं। उस स्थिति के बाद दीनबंधु ने दूसरे अस्पताल में ले जाकर अपने माता का उपचार करवाया।