गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में देवेंद्र गुर्जर ने जीता गोल्ड मेडल

गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में देवेंद्र गुर्जर ने जीता गोल्ड मेडल


जयपुर टाइम्स 
जयपुर/बीकानेर। बीकानेर में आयोजित राज्यस्तरीय 14वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथेलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 में गोला फेंक प्रतिस्पर्धा कैटेगरी एफ—46 में करौली के लाल देवेंद्र गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। देवेंद्र की कहानी किसी संघर्ष से कम नहीं है उनका 2 महीने पहले ही जयपुर के एक निजी अस्पताल में घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन हुआ था ओर प्रतियोगिता सामने थी। लेकिन देवेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी ओर अपने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिनेश गुर्जर व कोच जगजीत के दिशा—निर्देशों में लगतार अभ्यास करते रहे। जिसकी बदौलत आज उन्होने यह मुकाम हासित किया। देवेंद्र की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सुनीता बैंसला प्रधान आयकर महानिदेशक दिल्ली व गुर्जर भवन संगठन पंचकूला का पूरा सहयोग मिला जिसके कारण सफल ऑपरेशन हुआ। देवेद्र अब डॉ. दिनेश गुर्जर व कोच जगजीत के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दिया है।