कलाल समाज का होली मिलन एवं धमाल समारोह 16 मार्च को

जयपुर। कलाल समाज जयपुर के विभिन्न वर्गों द्वारा होली मिलन एवं धमाल समारोह का आयोजन रविवार, 16 मार्च को किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान हैहय कलाल महासभा भवन में संपन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेल व रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। समाज के वरिष्ठजन व युवा मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। आयोजकों ने समाज के सभी लोगों से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।